वाशिंगटन। अमेरिका से चीन की तनातनी के बीच ताइवान में साइबर अटैक की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि ताइवान सरकार की वेबसाइट डाउन हो गई। यह फिलहाल 502 सर्वर एरर दिखा रही है। इसके अलावा ताइवान के राष्ट्रपति दफ्तर की वेबसाइट पर भी साइबर हमला हुआ है। इस साबइर हमले के पीछे चीन का हाथ हो सकता है। बता दें कि चीन वर्तमान में नैन्सी पेलोसी के दौरे के चलते अमेरिका और ताइवान से चिढ़ा हुआ है।

आज अमेरिका की हाउस स्पीकर नैन्सी ताइवान के दौरे पर आ रही हैं। वहीं, चीन नहीं चाहता है कि अमेरिका ताइवान के मामले में दखल दे और उनका कोई प्रतिनधि ताइवान जाए। चीन ने अमेरिका को इसका परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. चीन का दावा है कि नैन्सी के दौरे की वजह से इलाके में शांति भंग होगी और अस्थिरता आएगी। चीन का कहना है कि उनके और अमेरिका के संबंधों की नींव वन-चाइना सिद्धांत है। ऐसे में चीन ‘ताइवान इंडिपैंडेंस ’ की तरफ उठाए जा रहे अलगाववादी कदमों का विरोध करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here