गुजरात। कई लोग अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड होते हैं, इसके लिए वो काफी दिन पहले से तैयारियां करते हैं, लेकिन गुजरात से एक अजीबोगरीब शादी का मामला सामने आया है। गुजरात की एक शादी इन दिनों चर्चाओं में है। इस शादी में रीति रिवाज, फेरे से लेकर पारंपरिक अनुष्ठान तक सब होगा, लेकिन बस दूल्हा नहीं होगा। इसे गुजरात का पहला आत्म-विवाह या एकल विवाह कहा जा रहा है। जहां एक लड़की 11 जून को शादी करने वाली है, कमाल की बात ये है कि वो सजधज के मंडप में जाएगी और पूरे रीति रिवाज से शादी भी करेगी, लेकिन वहां कोई दूल्हा नहीं होगा. अब आप सोच रहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? दरअसल, गुजरात के वड़ोदरा में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिंदू नाम की लड़की ये अजीबोगरीब शादी करेगी। क्षमा किसी दूल्हे के साथ नहीं बल्कि खुद के साथ शादी करने जा रही हैं. इस शादी में सभी पारंपरिक अनुष्ठान होंगे। क्षमा सिंदूर तक लगाएंगी। लेकिन पूरी शादी में न कोई दूल्हा होगा और न ही कोई बारात। ऐसा कहा जा रहा है कि ये गुजरात का पहला आत्म-विवाह या एकल विवाह होगा।

रस्में निभाकर हनीमून पर जाएंगी
क्षमा का इस आत्म विवाह को लेकर कहना है, मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन मैं दुल्हन बनना चाहती थी। इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया। शायद अपने देश में मैं सेल्फ-लव का एक उदाहरण सेट करने वाली पहली लड़की हूं। प्राइवेट फर्म में जॉब करने वाली क्षमा का कहना है कि लोग इस तरह की शादी को इर्रेलिवेंट माना सकते हैं, लेकिन मैं यह बताना चाहती हूं महिलाएं भी मायने रखती हैं। लोग उस इंसान से शादी करते हैं, जिससे वो प्यार करते हैं। मैं खुद से प्यार करती हूं इसलिए आत्म विवाह कर रही हूं। क्षमा बिंदु के माता-पिता भी अपनी बेटी के फैसले से खुश है। उन्होंने इस शादी को आशीर्वाद भी दिया है। क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री के एक मंदिर में पांच मन्नतें लिखी हैं। शादी के बाद क्षमा हनीमून के लिए गोवा को चुना है, यहां पर वह दो हफ्ते रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here