देहरादून। उत्तराखंड में पहली बार विधानसभा स्पीकर के तौर पर एक महिला की ताजपोशी के बाद अब महिला को मुख्य सचिव पद भी मिल सकता है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह है कि राज्य में अपर मुख्य सचिव के पद पर सेवारत राधा रतूड़ी को उत्तराखंड के आला नौकरशाह का पद मिल सकता है। इसकी वजह यह है कि मौजूदा चीफ सेक्रेट्री एसएस संधू को केंद्र में अहम ज़िम्मेदारी मिलने का रास्ता साफ हो चुका है। इसके बाद सीएस के पद के लिए राधा रतूड़ी का नाम आगे चल रहा है।

उत्तराखंड में पहले भी आईएएस अफसर महिलाएं बड़े पदों पर रह चुकी हैं, लेकिन मुख्य सचिव कभी नहीं बन सकीं. मार्च 24 में रिटायर होने जा रही रतूड़ी को यह इतिहास रचने का मौका मिलने की संभावना सबसे ज़्यादा है। अगस्त 23 में रिटायर होने जा रहे एसएस संधू डेपुटेशन पर एक बार फिर केंद्र में सेवाएं दे सकते हैं, लेकिन अभी इस प्रक्रिया में वक्त लग सकता है। पीएम मोदी के पसंदीदा अफसरों में शुमार संधू के जाने से उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में ऐतिहासिक बदलाव होने की स्थितियां बन रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here