प्रधानमंत्री आवास पर गाय ने बछिया को दिया जन्म, ‘दीपज्योति’ रखा गया नवजात का नाम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने निवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, में नवजात बछिया का स्वागत करते हुए उसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है। प्रधानमंत्री ने एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है – ‘गाव: सर्वसुख प्रदा:’।”
प्रधानमंत्री आवास में गौ माता ने एक बछिया को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न दिखाई देता है। इसी कारण से प्रधानमंत्री मोदी ने उसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, “दीपज्योति वाकई बहुत प्यारी है।”
इस नई सदस्य का आगमन प्रधानमंत्री आवास में हर्ष का माहौल लेकर आया है, और सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही