प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दीं शुभकामनाएं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शिक्षकों के योगदान को सराहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “शिक्षक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन उन सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है जो युवाओं के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर सादर नमन।”
प्रधानमंत्री ने शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माण की अहम कड़ी बताते हुए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। उन्होंने देश भर में शिक्षा के महत्व और शिक्षकों की भूमिका पर बल दिया।