नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां मेजबान टीम ने कीवियों का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था। हार्दिक पांड्या के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम वनडे सीरीज की विजयी लय को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल आंकड़ों पर गौर करें तो यहां भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 12 जबकि न्‍यूजीलैंड ने 9 मैच जीते। दो मैच बारिश की भेंट चढ़ें।

भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। यहां भी भारत ने 5-3 की बढ़त बना रखी है। कीवी टीम ने 4 नवंबर 2017 के बाद से भारत में मेजबान टीम के खिलाफ एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं जीता है।यह देखना दिलचस्‍प होगा कि न्‍यूजीलैंड की टीम भारत में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ने में कामयाब हो पाती है या नहीं। चलिए जानते हैं कि रांची में पिच से बल्‍लेबाजों या फिर गेंदबाजों में से किसे मदद मिलने वाली है और यहां का मौसम क्‍या बयां कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here