राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हिट द फर्स्ट केस 15 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब फिल्म पर उतरने के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी। मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब निर्माताओं को पर फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है।

फिल्म में राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है और राजकुमार एक पुलिस अफसर की भूमिका हैं। वहीं, सान्या, राजकुमार की लेडी लव के किरदार में नजर आई हैं। हिट द फर्स्ट केस इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु ने किया है। वहीं इसका निर्माण टी-सीरीज ने दिल राजू प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर किया है।

फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले राजकुमार और सान्या ने इसका खूब प्रमोशन किया था। एक कार्यक्रम में राजकुमार ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह उनका अब तक का सबसे अलग अवतार है। उन्होंने कहा था, हिट के पहले मुझे किसी ने ऐक्शन फिल्म नहीं दी थी। मैंने इसका भरपूर लुत्फ लिया है। इसका ऐक्शन असली है। इस फिल्म को लेकर मैं गौरवान्वित हूं। इसमें मेरा अलग अवतार देखने को मिलेगा।

बीते दिनों आलिया भट्ट की डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनियाभर से दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के वॉच आवर अब भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर शेफाली शाह की दिल्ली क्राइम 2 का इंतजार है। यह शो 26 अगस्त को रिलीज होगा। नेटफ्लिक्स पर साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी पर डॉक्युमेंटरी प्रसारित होने की भी चर्चा है।

राजकुमार इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म मिस्टर ऐंड मिसेज माही की शूटिंग कर रहे हैं। सान्या मल्होत्रा भी अपनी अगली फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में वह सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे विक्की कौशल के ऑपोजिट दिखेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here