पौड़ी। राजस्थान के सिरोही जिले में हुए एक सड़क हादसे में जनपद पौड़ी के रणगांव एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना से गांव में मातम पसरा हैं। जानकारी के अनुसार, पौड़ी जनपद के ब्लाक थैलीसैंण के रणगांव निवासी गुलाब सिंह नेगी वायुसेना में सेवारत थे। कुछ दिन पहले ही उनका तबादला राजस्थान से गुजरात के कच्छ में हुआ था। वे अपने बेटी, बेटे और पत्‍नी के साथ कार से अपने गांव से ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कच्छ जा रहे थे। इसी दौरान राजस्थान जिले के पाली-सुमेरपुर बार्डर पर शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे एनएच 62 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

इससे पहले की सभी कार सवार संभल पाते कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में लिया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस हादसे में गुलाब सिंह नेगी, उनकी पत्‍नी अनीता, एक पुत्र और एक बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह के पिता लोक निर्माण विभाग में थे और कुछ दिनों पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। वह सपरिवार अपने पिता के रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होने गांव आए थे। लौटते समय उसके साथ हादसा हो गया। क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक जितेंद्र रावत ने बताया की घटना शुक्रवार की है। सूचना पर घर से मृतक के ताऊ के बेटे और एक ग्रामीण गए हैं। घर में मां, पिता का रो रोकर बुरा हाल है। बताया की हरिद्वार में रविवार को अंतेष्टि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here