हरिद्वार। उषा ब्रेको द्वारा संचालित मनसा और चंडी देवी रोपवे का संचालन कुछ दिन बाधित रहेगा। उषा ब्रेको के जनरल मैनेजर मनोज डोभाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि रोपवे के वार्षिक रख रखाव के चलते मनसा देवी उड़न खटोले का संचालन 5 से 10 दिसंबर तक बंद रहेगा।

जबकि चंडी देवी उड़न खटोले का संचालन 12 से 17 दिसंबर तक बाधित रहेगा। मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी उड़न खटोला का संचालन 11 दिसंबर से और चंडी देवी उड़नखटोला 18 दिसंबर से श्रद्धालुओं के शुरू कर दिया जाएगा। वार्षिक रख- रखाव की दृष्टि से रोपवे का संचालन कुछ दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। यह यात्रियों की सुरक्षा दृष्टि को भी ध्यान में रखकर किया जाता है, पहले ही रोपवे का संचालन बंद होने के संबंध में जानकारी दे दी गई है, ताकि कोई भी यात्री यहां आकर परेशान न हो, इसलिए पहले ही सारी जानकारी साझा कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here