नई टिहरी।  राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी स्कॉलरसिप परीक्षा टैलेन्टेक्स का आयोजन दिनांक 09.10. 2022 को जिले में प्रथम बार ऐलियन कैरियर इंस्टिट्यूट के सहयोग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

परीक्षा के जिला समन्वयक अधिकारी प्रधानाचार्य एन०टी०आई०एस० पैन्यूला प्रवीन भट्ट ने बताया कि हर वर्ष पूरे देश में 15 लाख छात्र इस परीक्षा में प्रतिभाग करते है।

जिला टिहरी के इतिहास में प्रथम इस परीक्षा का आयोजन न्यू टिहरी इण्टरनेशनल स्कूल पैन्यूला में सम्पन्न होने पर उन्होंने समस्त कार्य पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया तथा साथ ही बताया कि इस प्रकार की परीक्षा बच्चों में उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने में एक महत्वपूर्ण कदम है और इस प्रकार की परीक्षाओं से टिहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

इस परीक्षा में पंजीकृत 216 छात्रों में से 215 छात्र उपस्थित रहे जिससे यह प्रमाणित होता है कि छात्रों और अभिभावकों में परीक्षा के प्रति उत्साह एवं जागरूकता शत प्रतिशत रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here