टिहरी। बीती रात टिहरी के अलमस नगुण मोटर मार्ग पर एक स्‍कॉर्पियो खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का पता रविवार की सुबह चला। रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दोनों कार सवारों के शव खाई से निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं।

मृतकों के नाम:

अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी, उम्र 28 वर्ष।

अंकित रावत पुत्र बलबीर रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here