1

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला- बदला नजर आ रहा है, आसमान में कभी काले बादलों का डेरा जमा हुआ है, तो कभी चमचमाती धूप खिल रही है। मौसम के इस बदले मिजाज के बीच बद्रीनाथ धाम में बीते दिन जमकर बर्फबारी हुई, जिसके बाद बद्रीनाथ धाम की वादियां बर्फ से सराबोर हो गई। धाम के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी बर्फ के बीच ही बद्रीनाथ के दर्शन किए। इस बीच श्रद्धालुओं ने भी बर्फबारी का जमकर आनंद लिया। मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने यहां पर हो रही बर्फबारी की ताजा तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया। लोग अपने- अपने कैमरों में कैद करके इन तस्वीरों को ले गए।

बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे, जिसके चलते धाम के दर्शन करने के लिए लोगों की काफी मात्रा में भीड़ उमड़ रही है। काफी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे है। कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरु हो जाएगी, वहीं धाम में ताजा बर्फबारी होने से काफी मात्रा में ठंड बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम से लेकर हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल, रुद्रनाथ, समेत माणा घाटियों पर भी बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। बद्रीनाथ धाम में पहुंचे श्रद्धालु बर्फबारी का खूब लुप्त उठा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here