ऋषिकेश।  शहर के बाजार में पटाखों की दुकानें नहीं लगेंगी। शहर के बाहर चिन्हित खाली स्थानों पर ही पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति होगी। शुक्रवार को बैठक के दौरान एसडीएम एसएस नेगी ने यह बात कही। शुक्रवार को तहसील परिसर के सभागार में एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दीपावली पर्व को लेकर व्यापारियों और तमाम विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि पटाखों की दुकान इस बार शहर के बाजार में नहीं लगेगी। प्रशासन ने तीन स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पर पटाखों की दुकान लगाने की अनुमति दी जाएगी।

एसडीएम नेगी ने बताया कि भरत विहार, भरत मंदिर मैदान और आईडीपीएल क्षेत्र में खाली स्थान पर पटाखों की दुकानें संचालित होगी। शहर के अंदर पटाखों की दुकान लगाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपने सुझाव एसडीएम के सामने रखे। व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी व्यापारियों की समस्याओं को रखा। मौके पर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला, अनिग्शमन अधिकारी बीरबल, ऊर्जा निगम से अरविंद नेगी, पिंकी चंद, राजपाल ठाकुर, संजीव कुमार, विवेक वर्मा, नवीन कुमार आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here