हरिद्वार। साल 2022 आज विदा हो जाएगा। साल की विदाई और नए साल के आगाज को लेकर अपने अपने तरीकों से मनाएंगे। शनिवार को शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को सलाखों के पीछे रात बितानी पड़ सकती है। पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। शहर से लेकर हाईवे पर पूरी रात गश्त की जाएगी।

शहर में 2022 की विदाई और 2023 के स्वागत पर जश्न की तैयारियां हो चुकी हैं। आज 31 दिसंबर की शाम सात बजे से शहर में जश्न की शुरुआत हो जाएगी। रात 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा। नए साल के जश्न पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।

हरिद्वार अति संवेदनशील क्षेत्र है। नए साल पर काफी भीड़ रहेगी। इसके मद्देनजर सुरक्षा और चौकसी बढ़ा दी गई है। समस्त थाना व कोतवाली प्रभारियों को रेलवे स्टेशन बस, अड्डा सहित मुख्य स्थानों पर चेकिंग के आदेश जारी हो गए हैं। पुलिस ने एहतियातन ट्रेनों और बसों के अलावा होटल, धर्मशाला से लेकर सभी गेस्ट हाउसों की चेकिंग शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here