यमकेश्वर में बाघ का आतंक, मवेशीयो को बना रहा निवाला
यमकेश्वर। यमकेश्वर में बाघ का आतंक बना हुआ हैँ, रोज शाम को गाँव के समीप आ रहा हैँ, और मवेशियों को अपना निवाला बना रहा हैँ, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैँ। पूर्व क्षेत्र पंचायत सुदेश जोशी निवासी उड्डा ने बताया की उनके पड़ोसी गाँव तिमली अकरा में काश्तकार दिनेश धंमान्दा और बचन सिंह की बकरी को दिन दहाड़े ही गाँव के समीप खेत में ही मार डाला, जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई हैँ। उन्होंने वन विभाग से काश्तकारों को मुआवजा देने की मांग की हैँ।
वंही एक महीने से यमकेश्वर के सीला गाँव में बाघ के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैँ। ग्रामीण रजनीश रतूड़ी ने बताया की विगत दिवस भी गाँव के समीप ही बाघ को देखा गया हैँ, जिसकी फोटो गाँव के निवासियों द्वारा अपने कैमरे में ली गई हैँ। उन्होंने बताया की पिछले एक माह से बाघ गाँव के समीप आ रहा हैँ और ग्रामीणों के मवेशीयो को अपना निवाला बना रहा हैँ। उन्होंने कहा की यदि वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया गया तों लालढाग रेंज में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।