यमकेश्वर। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की रात 12:00 बजे करीब मोहन चट्टी से अंदर ब्रांच रोड पर माला गाऊं के पास एक ट्रक के खाई में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलते ही एस डी आर एफ की टीम ढालवाला रात्रि को हो घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी, जिसने घटना स्थल पर पहुंचकर 100 मीटर खाई से ट्रक के ड्राइवर को घायल अवस्था में बाहर निकाल कर108 के माध्यम से हॉस्पिटल के लिए भेज दिया है। रेस्क्यू टीम में, एस डी आर एफएस आई सचिन रावत, किशोर, पंकज, अनूप, शिवम, कृष्णा, अमित, शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here