यमकेश्वर: राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी के चार बच्चो का राज्य स्तरीय कबड्डी व बैडमिंटन के लिए चयन
राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन में आगे आये अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही क्षेत्र पंचायत बूंगा यमकेश्वर
यमकेश्वर। पौड़ी जिले के विकासखंड यमकेश्वर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी के कक्षा 9 के छात्र नितिन , कक्षा 9 की छात्रा आयुषी बिष्ट व कक्षा 11की छात्रा अनीशा बिष्ट का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी के लिए हुआ है। साथ ही कक्षा 9की छात्रा आयशा बिष्ट का चयन राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है मोहन चट्टी विद्यालय के मेधावी छात्रों ने 6 स्वर्ण , 5 रजत व 4 कांस्य पदक के साथ कुल 15 पदक अर्जित किये जिससे विद्यालय परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चंद डबराल, शारीरिक शिक्षक शैलेंद्र सिंह पटवाल, पीटीए के अध्यक्ष विनोद जुगलान , पूर्व एसएमसी अध्यक्ष विनोद बिष्ट एसएमसी अध्यक्ष रीना देवी पूर्व प्रधान रविंद्र बिष्ट सुखपाल बिष्ट वीरेंद्र नेगी सत्येंद्र प्रसाद चमोली,प्रदीप सरियाल, व समस्त विद्यालय परिवार राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी ने चारों छात्रों को उज्जल भविष्य की कामना के साथ खुशी जाहिर की व खेल अध्यापक शैलेन्द्र सिंह पटवाल को धन्यवाद प्रेषित किया ।पीटीए अध्यक्ष विनोद जुगलान जी द्वारा कहा गया है कि पटवाल जी दिन और रात बच्चों को मेहनत करवाते है छुट्टी के बाद भी यही विद्यालय में रहकर बच्चों को प्रशिक्षण देते है पूरी क्षेत्रीय जनता व शिक्षक अभिभावक संघ की ओर से पीटीए अध्यक्ष जुगलान जी ने श्री पटवाल जी का धन्यवाद किया। व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने मोहन चट्टी के स्कूल स्टाफ़ व छात्र छात्राओं को बधाई देते हुये बताया कि पीटीए अध्यक्ष विनोद जुगलान व खेल अध्यापक शैलेंद्र पटवाल के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि मोहनचट्टी जैसे दुर्गम क्षेत्र के छात्र छात्रायें आज राज्य स्तर पर पौडी गडवाल समेत पुरे यमकेश्वर का परचम लहरा रहे हैं क्षेत्र पंचायत बूंगा ने बताया कि यमकेश्वर जैसे दुर्गम क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही यदि क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया गया तो निश्चित ही यमकेश्वर भविष्य में ओलंपिक खिलाड़ियों की पौधशाला के रुप मे वैश्विक पटल पर विशेष पहिचान बनायेगा ।सुदेश भट्ट ने राज्य स्तरीय खेलों में क्षेत्र की उभरती खेल प्रतिभाओं को अग्रिम बधाई देते हुये क्षेत्र के तमाम जन प्रतिनिधियों से आह्न किया कि अपने अपने क्षेत्र की यैसी खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने सबको आगे आना चाहिये क्यों कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी आर्थिक तंगी के चलते प्रतिभावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने के बाद भी खेलों में प्रतिभाग नहीं कर पाते जिस कारण क्षेत्र की खेल प्रतिभायें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं से बंचित रह जाती हैं व वो फिर आगे नहीं बढ़ पाते
पूर्व सैनिक क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट नें कहा कि यमकेश्वर मे प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उनको प्रोत्साहित एवं सही मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के उपरान्त चयनित होने के बाद राश्ट्रीय स्तर पर यदि यमकेश्वर क्षेत्र के किसी भी छात्र-छात्रा का चयन होता है, और वह आर्थिक रुप से कमजोर हो किंतु मेधावी हो तो ऐसे खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु उनके आने जाने का खर्चा वो स्वयं वहन करेंगे।