आप ने स्वीकारी स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात, सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से सांसद स्वाति मालिवाल के साथ अभद्रता की बात स्वीकार की गई है. मंगलवार को इस मामले पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी.’
संजय सिंह ने कहा, ‘कल सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालिवाल मुलाकात करने पहुंची थी, वह ड्राइंग रूम में इंतजार कर रही थीं तभी बिभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के PA) वहां आते हैं और वे स्वाति मालिवाल के साथ बेहद बदतमीजी और अभद्रता करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी. अरविंद केजरीवाल ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है. वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं. हम सब उनके साथ हैं.’ मुख्यमंत्री आवास पर सोमवार सुबह हुई यह घटना तब सामने आई जब स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गई थीं और आरोप लगाया कि केजरीवाल के निजी कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. हमले के बाद मालीवाल ने पीसीआर कॉल भी की थी.
आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि उन पर अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने हमला किया था. हालांकि, उन्होंने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. स्वाति मालीवाल या आम आदमी पार्टी ने सोमवार को इस शर्मनाक विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की. इस मामले को लेकर मंगलवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन में भी हंगामा खड़ा हो गया. हंगामे के बीच महापौर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने आसन के करीब आकर केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए और घटना को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की.
उन्होंने “केजरीवाल हाय-हाय” और “केजरीवाल इस्तीफा दो” के नारे लगाए. विपक्षी पार्षद महापौर के आसन के पास पोस्टर लेकर खड़े थे, जिन पर ”दलित महापौर को कुर्सी पर बिठाओ, दलित विरोधी केजरीवाल इस्तीफा दो” नारे लिखे हुए थे.