गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन किया रोल आउट
गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन किया रोल आउट
नई दिल्ली। अगर आप गूगल चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की खबर है। दरअसल गूगल मैसेजिंग ऐप के लिए नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश करने जा रहा है। इस ऐप में एक फीचर यह है कि इससे यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। मतलब इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पाएगा। गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की एंट्री से व्हाटसएप को जोरदार टक्कर मिलने की उम्मीद है।
साथ ही गूगल का नया मैसेजिंग फीचर इमरजेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी बेहतर होगा, क्योंकि इसमें आपातकालीन सर्विस के साथ ही जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में विख्यात टेक कंपनी गूगल ने यूजर्स के लिए मैसेज ऐप का नया बीटा वर्जन रोल आउट कर दिया है। इस ताजा अपडेट के बाद सुविधा में मिलना शुरू हो गई है। गौरतलब है कि असिस्टेंट के मैसेज ऐप में इंटीग्रेशन को लेकर कंपनी एक माह पहले ही घोषणा कर चुकी है और इसका रोलआउट अब शुरू कर दिया गया है।