यमकेश्वर

त्याड़ो क्रिकेट कप में 54 टीमों में होगी कड़ी प्रतिस्पर्द्धा, जानिये कौन सी टीमें कर रहीं है प्रतिभाग

यमकेश्वरः दिसम्बर जनवरी में गिंदी कौथिग के समय आयोजित होने वाले त्याड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय गॉवों की 54 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। बता दें कि त्याड़ो मेंं हर साल किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है, जिसमें क्षेत्र की सभी बड़ी टीमें भाग लेती हैं, और त्याड़ो कप जीतने के लिए कड़ी प्रतिस्प़र्द्धा करती हैं। इस बार 25 दिसम्बर से 14 जनवरी तक होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए सभी टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर दिया है।
त्याड़ो क्रिकेट कप का आयोजन जुलेड़ी ग्राम सभा के ढौसण गॉव के युवक मंगल दल द्वारा पिछले तीन साल से किया जा रहा है। युवक मंगल दल से जुड़े एवं प्रमुख आयोजन कर्ता अरविंद पयाल ने बताया कि अभी तक के इतिहास में सर्वाधिक टीमों द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया है। उन्होने बताया कि एक दिन में तीन मैच कराये जाने पर विचार चल रहा है, क्योंकि इस बार टीम ज्यादा हैं तो ओवर भी 12-15 हो सकते है। अतिंम फाईनल मैच अधिक ओवरों का कराये जाने पर विचार किया जा रहा है। त्याड़ो समर में प्रतिभाग करने वाली टीमें ये हैं।

(1) मुसराली टाइगर

(2) कुमराणा

(3) बिजनि

(4) धमाका

( 5) नीलकंठ…11

(6) brother king..11

(7) फलदाकोट पयाल ब्रदर्श

( तिमली अकरा

(9) laxaman झूला किर्केट क्लब

(10) ड्रीम 11 किमसार

(11) विन्दवासनी यूथ

(12) यमकेश्वर महादेव

(13) जोंक 11

(14) आमड़ी लगान

(15) आमकाटल इंडियन

(16) दिउली…ऐस करो कैस करो

(17) कुनाऊ 11.

(18 ) धमान्दा इलेवन

(19) ढोषण (a)

(20) अबकी बार 50 पार

(21) बिंनक दबँग

(22) बिष्ट क्लब जोगयाणा

(23) बंस्टोला ब्लास्टर

(24) पातली ब्लास्टर

(25) गंगा भोगपुर नवयुवक मंगल दल

(26) हिराखाल दबँग

(27)डांडामंडल इलेवल

(28) किर्केट क्लब नांद

( 29) तोली इलेवन

(30) नीलकंठ ठेली क्लब

(31)kc 11 गंगा भोगपुर

(32) राइका गंगाभोगपुर

(33) डूबरा यूथ क्लब

(34) सिलड़ी 11.

(35) हिमालयन क्लब नीलकंठ

(36) टेक्सी यूनियन laxman झूला

(37)बुकंडी आर्मी

(38) जुड्डा

(39) डांडामंडल यूथ

(40) जुलेड़ी दबँग

(41) कुकरेती ब्रदर

(42) कोड़िया इलेवन

(43) हवेली इलेवन

(44) divine club swargashram

(45)पंचायत क्लब यमकेश्वर

(46) नव युवक मंगल दल ढोसन ग्राम सभा जुलेड़ी

(47) टाइगर क्लब उड्डा

( 48) ढासी सुपर किंग

( 49) नीलकंठ फ्रेंड्स क्लब

(50) राजकीय इंटर कॉलेज दिउली

(51) तोड़ फोड़ कोठार क्लब

(52) मेरा गांव मेरी पहचान उमड़ा समति

(53) आमड़ी बी

(54) कालेश्वर क्लब क़ीमसार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *