नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यमकेश्वर। नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है साथ ही नाबालिग को भी उसके परिजनों को सौंप दिया।
दरअसल 4 अप्रैल को यमकेश्वर के स्थानीय निवासी ने थाना यमकेश्वर पर अपने नाबालिग पुत्री रवीना (17 वर्ष नाम काल्पनिक) की गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज करवाई थी। बताया था कि एक दिन पहले ही नाबालिग घर से बिना बताए कहीं चली गयी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने थानाध्यक्ष यमकेश्वर को टीम गठित कर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की और 5 अप्रैल को भानियावाला से सकुशल बरामद कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी विजय कुमार ने नाबालिग को बहला फुसला कर अपने साथ भानियावाला ले गया जहां वह किराए के मकान में रह रहा था। आऱोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी विजय कुमार के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
आरोपी का नाम विजय कुमार (उम्र-59 वर्ष) है जो ग्राम-फेडवा, थाना-यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है।