बदायूं हत्याकांड का आरोपी जावेद गिरफ्तार, पुलिस ने घोषित किया था 25,000 रुपये का इनाम
बरेली। बरेली से इस वक़्त बदायू हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है।
बदायूँ में 2 बच्चो की हत्या में शामिल मृतक साजिद का भाई जावेद देर रात बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के बाद जावेद मोबाईल बन्द कर दिल्ली भाग गया था।
जावेद को देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौपा।
बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूँ पुलिस के हवाले कर दिया है।
जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि बरेली पुलिस और अधिकारी जावेद की गिरफ्तारी से इनकार कर रहे।
जावेद दिल्ली से आ कर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने आरोपी जावेद (Javed) पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके अलावा जिला मजिस्ट्रेट बदायूं मनोज कुमार सिंह ने आरोपी साजिद (Sajid) के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।