लोकसभा चुनाव के लिए इन सीटों पर पहले उम्मीदवार घोषित करेगी बीजेपी, तय हो गए नाम
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी है। कुछ पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना शुरू कर दिया है तो वहीं कुछ दलों ने नाम फाइनल कर दिए हैं। इसी क्रम में यूपी में भी बीजेपी (BJP) ने कुछ सीटों पर नाम तय कर दिए हैं जिनकी घोषणा किसी भी वक्त की जा सकती है।
सूत्रों के अनुसार, बीजेपी लोकसभा चुनाव में यूपी की 14 हारी हुई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने पर जल्द सूची जारी की जाएगी।
इन सीटों में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली शामिल हैं जहां पर सबसे पहले उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे।
हर सीट पर तीन मजबूत दावेदारों के नाम तैयार किए हैं। विपक्षी दलों के कुछ सांसदों को भी शामिल कर चुनाव लड़ाए जाने की चर्चा है। इन 14 सीटों पर मंत्रियों और पदाधिकारियों ने सर्वे किया था। इन सीटों पर कई केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी दी गई थी।