हरियाणा के इन इलाकों में 15 फरवरी तक इंटरनेट बंद, 15 जिलों में धारा 144 लागू
चंडीगढ़। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन पर हैं। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। यूपी-हरियाणा से किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए सीमाओं पर अभेद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन सबके बीच हरियाणा सरकार ने राज्य के सात जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ-साथ सरकार की तरफ से बड़ी संख्या में SMS भेजने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकार क्षेत्र में वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, बल्क SMS और सभी डोंगल सेवाएं 15 फरवरी तक निलंबित रहेंगी।