मंशा देवी फाटक में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में मालवीय नगर विकास समिति ने तहसीलदार ऋषिकेश को सोंपा ज्ञापन
ऋषिकेश। हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर स्थित मंशा देवी फाटक गुमानीवाला में खुल रहे शराब के ठेके के विरोध में आज अजीत वशिष्ठ के नेतृत्व में मालवीय नगर विकास समिति का दल तहसीलदार ऋषिकेश से मिला एवं उन्हें सामूहिक रूप से अवगत कराया की हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास मार्ग मंशा देवी फाटक गुमानीवाला में जो शराब का ठेका खोला जा रहा है उसके नजदीक स्कूल एवं मंदिर है और यह रास्ता बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से जुडा हुवा है, साथ ही यह क्षेत्र मालवीय नगर एवं मंशा देवी आबादी क्षेत्र से भी लगा हुआ है जिसको लेकर मालवीय नगर एवं मंशा देवी की जनता में भारी आक्रोश है।
समिति ने अवगत कराया की उक्त स्थान पर खुलने जा रहे शराब के ठेके को स्थानांतरित नहीं किया गया तो जनता द्वारा विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तहसीलदार द्वारा आश्वासन दिया गया कि उच्च अधिकारियों से बात कर इस मामले में जनहित को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर परमिंदर सिंह, अजय मनहारिया, राहुल त्रिपाठी एवं रिंकू प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।