यमकेश्वर

यमकेश्वर : बिजनी में लगे क्रेशर प्लांट बना ग्रामीणों के लिए मुसीबत

यमकेश्वर । यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत बिजनी बड़ी में लगा क्रैसर प्लांट बना ग्रामीणों के लिये मुसीबत क्रैसर संचालक द्वारा कई दिनों से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लगातार दुषित जल को हेंवल नदी में प्रवाहित किया जा रहा है जिससे हेंवल नदी से संचालित होने वाली दोनों पंपिग योजना का जल दुषित हो रहा है जिसे क्षेत्र के हज़ारों ग्रामीणों तक उक्त पंपिंग योजनाओं के माध्यम से पहुँचाया जाता है उक्त क्रैसर के इस कृत्य से स्थानीय ग्रामीणों का जीवन ख़तरे में डाला जा रहा है प्रशासन के नाक के नीचे लगातार दो महीने से चल रही इस गंभीर स्थिति पर अभी तक प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की  है पूर्व सैनिक व वर्तमान क्षेत्र पंचायत बूंगा सुदेश भट्ट ने बताया कि यदि इस पर पाबंदी नहीं लगाई गयी तो निश्चित ही निकट भविष्य में हेंवल नदी दलदल में तब्दील हो जायेगी और ईसके परिणाम भविष्य में ख़तरा पैदा हो जायेगा घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय युवा दीपक बिष्ट , मुकेश गुसाँई , मुकेश बिष्ट प्रदीप बिष्ट सुमित बिष्ट व प्रदीप भंडारी सहित अन्य युवाओं ने कहा कि ये कार्यवाही गत कई दिनों से संचालित हो रही है जो कि चिंता का बिषय है साथ ही स्थानीय युवाओं के बीच से सुदेश भट्ट ने क्षेत्र के आम ग्रामीणों व सामाजिक कार्य कर्ताओं व पंचायतों के जन प्रतिनिधियों से हेंवल बचाओ आंदोलन का आह्न करते हुये जनता से एकजुट होकर क्षेत्र हित में आगे आकर एक बैठक का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *